जीवन ओके धन्य होई जाए,
जो तोरे चरण शीश नवाए,
हे प्रभु मोरे,
तोरे आशीष से हीं सबके दुःख जाए
कवि मनीष
जय,जय शंकर कैलाशी,
जय,जय शंभु अविनाशी,
भस्म मल शरीर में,
पर्वत पर विराजे,
देव,प्रेत सब उसके दास,दासी,
जय,जय शंकर कैलाशी,
जय,जय शंभु अविनाशी,
कल-कल बहती उसके जटा से गंगा,
जो है इक जीवन स्रोत इस धरती का,
बड़ा हीं निराला रूप है उसका,
वो है हर मन का वासी,
जय,जय शंकर कैलाशी,
जय,जय शंभु अविनाशी
कवि मनीष
****************************************
प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...