जय माता की,
सारे जग की माँ,
अपनीं शक्ति से सारे,
जग को बचानें वाली,
जय माता भवानीं की,
दरबार में तेरे है लगता
ताँता भक्तों का,
तू मुरादें हैं पूरी करती,
अपनें सच्चे भक्तों का,
सारे जग पे प्रेम सुमन बरसानें वाली,
जय मईया शेरोवाली की,
जय माता की,
सारे जग की माँ,
अपनीं शक्ति से सारे,
जग को बचानें वाली,
जय माता भवानीं की
कवि मनीष
****************************************