Sunday, 20 September 2020

 थाम के इंसानियत की डोर,

चला जो सब कुछ अपना छोड़,

जैसे बादलों को चीड़ निकलतीं है किरणें,


वैसे निकला एक मानवता का सिरमौर,


कहती है दुनिया जिसको साईं,

कहती है दुनिया जिसको साईं बाबा,


है उसमें ताक़त फ़रिश्तों वाला,


करूणा से अपनीं बना वो,

सबका फ़रिश्ता और परमेश्वर निराला,


कहती है दुनिया उसको साईं,

कहती है दुनिया उसको साईं बाबा,


चलता जो सदा थाम मानवता की डोर,

उसे जाता नहीं वो कभी छोड़,


थाम के इंसानियत की डोर,

चला जो सब कुछ अपना छोड़,

जैसे बादलों को चीड़ निकलतीं है किरणें,


वैसे निकला एक मानवता का सिरमौर 


कवि मनीष 

****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...