Sunday, 6 September 2020

 गुलशन फूलों से है बनता,

सागर पानीं की बूंदों से है बनता,

पूनम अमावस को है दूर करती,

और लौ आशा की भक्ति से हीं है जलती


कवि मनीष 

****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...