Thursday, 17 September 2020

 प्रकृति की मनमोहक काया गढ़नें वाले,

पृथ्वी को जीवन आवास बनानें वाले,

जय विश्वकर्मा भगवान की,

जय बाबा विश्वकर्मा की,


हर पुष्प,हर सुमन तेरे हीं गुण गाए,

हर जन,देवगण सब तेरे हीं गुण गाए,

लौह को पिघलाकर आकर बदलनें वाले,

जय विश्वकर्मा भगवान की,

जय बाबा विश्वकर्मा की,


प्रकृति की मनमोहक काया गढ़ने वाले,

पृथ्वी को जीवन आवास बनानें वाले,

सदा जय हो विश्वकर्मा भगवान की,

सदा जय हो विश्वकर्मा बाबा की


विश्वकर्मा पूजा की अनंत शुभकामनाएँ 


कवि मनीष 

****************************************



No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...