हे शेरोवाली,
सारे जग की रखवाली,
तुझसे हीं आती है सारे जग में दिवाली,
शक्ति तेरी है सबसे बड़ी,
हे आदिशक्ति,
तू तो है महाशक्ति,
तुझसे हीं है जग भाग्यशाली,
हे शेरोवाली,
सारे जग की रखवाली,
तू हीं है करती,
हे माँ ज्योतावाली,
चमत्कारों का चमत्कार,
है तू तो करती,
निर्धन की झोली तू पल भर में भरती,
हे माँ भवानीं,
हे अम्बे रानीं,
तेरी महिमा तो है सबसे निराली,
हे शेरोवाली,
सारे जग की रखवाली,
तुझसे हीं आती है सारे जग में दिवाली,
हे शेरोवाली,
सारे जग की रखवाली,
तू हीं है करती,
हे माँ ज्योता वाली
कवि मनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment