Saturday, 18 July 2020

जीवन की डगर कभी आसान नहीं होती,
ज़िन्दगी मौत से कभी डरा नहीं करती,
जब इन्सान होता है सदा साथ अपनें,
जीवन उसका हाथ कभी बेवजह नहीं छोड़ती

कवि मनीष 

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...