Sunday, 19 July 2020

सावन गीत
*********

आया सावन झूम-झूम के,
हरियाली लहलहाये झूम-झूम के,
खुशहाली गाए झूम-झूम के,
आया सावन झूम-झूम के,

शाखों पर लग गयें झूले,
सारी धरती मस्ती में झूमें,
बरखा रानीं के साथ,
प्रकृति सारी झूमें,

आँखों में आई एक चमक नई,
जीवन गाए झूम-झूम के,

आया सावन झूम-झूम के,
हरियाली गाए झूम-झूम के,
खुशहाली गाए झूम-झूम के,
आया सावन झूम-झूम के 

आया सावन झूम-झूम के 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...