हे राम के भक्त हनुमान,
तुम्हारी जय हो,
हे संकट मोचन भगवान,
तुम्हारी जय हो,
समस्त सृष्टि में में शक्ति और ज्ञान की,
गंगा बहानें वाले,
तुम्हारी जय हो,
है वो ताक़त तुझमें,
समस्त सृष्टि समा जाए तुझमें,
है महेश्वर अवतारी,
तुम्हारी जय हो,
हे राम भक्त हनुमान,
तुम्हारी जय हो,
हे संकट मोचन भगवान,
तुम्हारी जय हो
कवि मनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment