Monday, 11 May 2020

आज है वो दिन जब हमनें दिखलाई अपनीं वो ताक़त जग को,
जिसनें एक अद्वितीय क्रांति लाकर महाशक्तिशाली बनाया देश को,
आज हमनें दिखला दिया, हमारे लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं,
आज हमनें अपनीं चमक से चकाचौंध कर दिया सारे जग को

आज के दिन डाॅ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम एवम् श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अथक प्रयासों के कारण भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बना ।

आप सभी को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की अनंत शुभकामनाएँ ।

कवि मनीष 
****************************************


No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...