Thursday, 7 May 2020

ज्ञान और शांति का उपदेश देनेंवाले,
युद्ध के मार्ग से जग को बचानेंवाले,
है आज उसके जन्म,ज्ञान,महानिर्वाण तीनों का संगम,
है पाता वो परमशांति को जो करता है सर्वस्व अपना बुद्ध के हवाले

बुद्ध पूर्णिमा की ढ़ेरों शुभकामनाएँ 
कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...