Sunday, 17 May 2020

प्रेम और शांति का है बसेरा,
जहाँ है होता माता का सवेरा,
अंधकार में प्रकाश है जो देती,
है माता तेरा नूर कुछ ऐसा,

जब कुछ सूझता नहीं,
तब सूझती है तू,
जीवन के सागर में मिली,
एक अद्भुत मिठास है तू,

कर दे ख़ारे को भी मधुर,
ऐसा प्रेम है तेरा,
प्रेम और शांति का है बसेरा,
जहाँ है होता माता का सवेरा,

प्रेम और शांति का है बसेरा,
जहाँ है होता माता का सवेरा,
अंधकार में प्रकाश है जो देती,
है माता तेरा नूर कुछ ऐसा 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...