हे माँ काली,
अद्भुत शक्तियों वाली,
पापियों के रक्त से करनें वाली स्नान,
जय त्रिनेत्र वाली,जय माँ काली,
तेज से जिसके है ढ़क जाता सूर्य भी,
है जिसके सामनें मौन हो जाता समय भी,
काल के चक्र को भी थाम देनें वाली,
हे माँ काली,
हे माँ काली,
अद्भुत शक्तियों वाली,
पापियों के रक्त से करनें वाली स्नान,
जय त्रिनेत्र वाली,जय माँ काली
कवि मनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment