Friday, 10 April 2020


माँ संतोषी आरती
**************

जय संतोषी माँ,
क्षण भर में,
हर दुःख हरनें वाली,
जय देवी माँ,

सुख-समृद्धि देनें वाली,
सुख-शांति देनें वाली,
पल भर में आशा से मन
को भरनें वाली,
जय कृपालु माँ,

जय संतोषी माँ,
क्षण भर में,
हर दुःख हरनें वाली,
जय देवी माँ 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...