Wednesday, 8 April 2020

है बेहिसाब ताक़त जिसमें,
है अद्भुत ज्ञान जिसमें,
है वो सबसे बड़ा संकटहारि,
है वो बजरंग,हनुमान शिवअवतारी,

महाशक्ति का सागर है भरा जिसमें,
बुरे शक्तियों का जो है करता सर्वनाश पल भर में,
है वो सबसे बड़ा चमत्कारी,
है वो बजरंग,हनुमान,शिवअवतारी 

है बेहिसाब ताक़त जिसमें,
है अद्भुत ज्ञान जिसमें,
है वो सबसे बड़ा संकटहारि,
है वो बजरंग,हनुमान,शिवअवतारी 

हनुमान जयंती की अनंत शुभकामनाएँ 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...