Wednesday, 8 April 2020


माता के दर पे जो जलाते हैं दीप, 
उनके मन में हैं सदा जलते आशा के दीप,
निराशा होती है उनसे कोसों दूर,
मन में है ज़िंदा रहता उनके सदा प्रीत,

है रहता सदा माथे उनके ताज वसंत का,
रहते नहीं वो कभी भी भीत,
है रहता उनके भीतर बल सिंहों का,
उनसे नहीं पाता कोई जीत,

माता के दर पे जो जलातें हैं दीप,
उनके मन में हैं सदा जलते आशा के दीप,
निराशा होती है उनसें कोसों दूर,
मन में है ज़िंदा रहता उनके सदा प्रीत 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...