Friday, 16 August 2019

श्री अटल बिहारी वाजपयी जी को श्रद्धांजलि..

जब तक रहेगा समय तू रहेगा ज़िन्दा,
जब तक चलेगा समय तू रहेगा ज़िन्दा,
रोशनीं की हर किरण में रहेगा हमेशा तू,
जब तक रहेगा गगन तू रहेगा ज़िन्दा 
कवि मनीष 

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...