तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
माना की रास्ता है मुश्किल,
पर तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
माना की मंज़िल है दूर,
पर तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
माना की सहर की आहट है अभी नहीं,
पर तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
माना की स्याह रातें डराएँगी,
पर तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
एक दिन तस्वीर ज़रूर बदल जाएगी,
तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे,
तू मेरा हमसफ़र है,चल साथ मेरे
#कविमनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment