ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः
**************
धरती पे करनें वाले,
जीवन का उदय,
धरती पे करनें वाले,
जीवन की परवरिश,
ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः
अपनें ताप से जग को,
कभी हँसानें,
कभी डरानें वाले,
समस्त धरती में प्राण भरनें वाले,
ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः
धरती पे करनें वाले,
जीवन का उदय,
धरती पे करनें वाले,
जीवन की परवरिश,
ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः
कवि मनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment