Sunday, 12 April 2020

ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः 
**************

धरती पे करनें वाले,
जीवन का उदय,
धरती पे करनें वाले,
जीवन की परवरिश,

ॐ सूर्य देवाय नमः 
जय सूर्य देवाय नमः 

अपनें ताप से जग को,
कभी हँसानें,
कभी डरानें वाले,
समस्त धरती में प्राण भरनें वाले,

ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः 

धरती पे करनें वाले,
जीवन का उदय,
धरती पे करनें वाले,
जीवन की परवरिश,

ॐ सूर्य देवाय नमः
जय सूर्य देवाय नमः 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...