Saturday, 11 April 2020

जय शनि देव
**********

महिमा तेरी अपार,
कृपा करे तो,
लगा दे बेड़ा पार,

न करे तो,
डूबो दे बीच मझधार,
करता है वो हरघड़ी,
दुरात्माओं पर प्रहार,

शीश है झुकाती,
सारी सृष्टि समक्ष उसके,
वो तो है,
चमत्कारों का चमत्कार,

महिमा तेरी अपार,
कृपा करे तो,
लगा दे बेड़ा पार 

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...