Friday, 14 February 2020

ख़ून की बूंदो नें कहा,
मेरा कण-कण है हो जाता ईश्वरीय,
जब मैं बहता हूँ,
शहीद ए क़ौम के बदन से,

मृत्यु की डोर से बंधके भी,
मैं समा जाती हूँ ज़िन्दगी में,
ये सिंहों का है जिस्म,
रहती हूँ मैं जहाँ,

ख़ून की बूंदो नें कहा,
मेरा कण-कण है हो जाता ईश्वरीय,
जब मैं बहता हूँ,
शहीद ए क़ौम के बदन से 

कवि मनीष 
**************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...