Sunday, 18 August 2019

महात्मा गाँधी

वतन के हाल पे हँसी न कीजिये,
जीवन के राह पे हँसी न कीजिये,
रहते हैं जिसके राष्ट्र में करिये उसका सम्मान,
है जहाँ लेते साँस उसपे हँसी न कीजिये 

कवि मनीष 

चित्र पे लिखे वचन महात्मा गाँधी के हैं ।

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...