Wednesday, 14 August 2019

स्वतंत्रता दिवस

है ख़ूबसूरत तस्वीर मेरे देश की,
है चमकती तक़दीर मेरे देश की,
क्योंकि हैं हम सारे बंधे भाईचारे के गुलदस्ते में,
है जीवित तस्वीर मेरे देश की

स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएँ 
कवि मनीष 

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...