हर हर महादेव कहते चलो..
*********************
हर हर महादेव कहते चलो,
हर मुसीबत से लड़ते चलो,
संकट तेरा क्या बिगाड़ेगा,
बस मन में शिव को बसाते चलो,
सूर्य का तेज भी है फ़िका समक्ष उसके,
चाँद की शीतलता है फ़िकी समक्ष उसके,
अपनें मन के दर्पण में उसको बसाते चलो,
हर हर महादेव कहते चलो,
हर हर महादेव कहते चलो,
हर मुसीबत से लड़ते चलो,
संकट तेरा क्या बिगाड़ेगा,
बस मन में शिव को बसाते चलो
कवि मनीष
****************************************
No comments:
Post a Comment