Monday, 6 April 2020

जय गंगे माँ 
*********

जय गंगे माँ,
जय गंगे माँ,
सारे जग को अमृत पिलानें वाली,
जय गंगे माँ,
जय जीवन दायनीं माँ,

सारी धरती को,
हरियाली देनें वाली,
समस्त जग को,
जीवन देनें वाली,
धरा को वसंत का ताज,
पहनानें वाली,

जय गंगे माँ,
जय गंगे माँ,
सारे जग को अमृत पिलानें वाली,
जय जीवन दायनीं माँ,

जय गंगे माँ  

कवि मनीष 
****************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...