Thursday, 27 February 2020


माँ के दरबार में जलाओ दीप,
मुरादें तेरी होंगी पूरी ऐ मन मीत,
तो चलो आओ गाओ,
सब मिलके खुशी के गीत

माँ के दरबार में बरसे बहार,
अमावस पे हो जाए,
पूनम का श्रृंगार,

सर्वत्र छा जाए प्रीत हीं प्रीत,
माँ के दरबार में जलाओ दीप,
मुरादें तेरी होंगी पूरी ऐ मन मीत,
तो चलो आओ गाओ,
सब मिलके खुशी के गीत,

माँ के दरबार में जलाओ दीप 

कवि मनीष 
**************************************

No comments:

Post a Comment

प्रेम जब पहुँचे हिर्दय की गहराई तक, पराकाष्ठा पहुँचे उसकी नभ की ऊँचाई तक, प्रेम अगर रहे निर्मल गंगा माई के जैसे, वो प्रेम पहुँचे जटाधारी के ...