आशा की डोर है तू,
निराशा दूर भगाता है तू,
ऐ मेरे साईं,
ऐ मेरे साईं,
अथाह सागर और अनंत,
गगन है तू,
तेरी किरपा से लगती है,
किनारे जीवन की नईया,
ऐ मेरे साईं,
ऐ मेरे साईं,
फ़िज़ा में फैली,
ख़ुशबू है तू,
आशा की डोर है तू,
निराशा दूर भगाता है तू,
ऐ मेरे साईं,
ऐ मेरे साईं,
अथाह सागर और अनंत,
गगन है तू
कवि मनीष
**************************************
No comments:
Post a Comment